बुरहानपुर : दो अलग-अलग मामलों में 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 30, 2021

बुरहानपुर : पुलिस अधीक्षक ने दो मामलों में पाँच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। पहला मामला लालबाग का है जहाँ परिशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया मुल्जिम राहुल पिता विनोद , निवासी राम मंदिर चिंचाला ,थाना लालबाग से दिनांक 30.07.21 की सुबह करीबन 6.30 बजे फरार हो गया था।

मुल्जिम राहुल की कस्टडी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर थाना लालबाग के प्रधान आरक्षक पवन देशमुख व आरक्षक गुरदीप पटेल को निलंबित किया गया है साथ ही मुल्जिम राहुल के विरुद्ध पुलिस अभिरक्षा से भागने पर 224 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय, इंदौर संभाग द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि थाना शिकारपुरा के उप निरीक्षक जयपाल राठौर, सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद त्रिपाठी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक इरफान कुरैशी पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम व 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस की छवि धूमिल करने पर उक्त प्रकरण में तीनों पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया है व मामले की प्राथमिक जाँच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बुरहानपुर को सौंपी गई है।