CBI ने पेश की व्यापमं घोटाले की चार्जशीट, सामने आए नए आरोपी

Akanksha
Updated on:

नई दिल्ली। आज यानि बुधवार को विशेष न्यायाधीश सीबीआई नीतिराज सिंह सिसौदिया की अदालत में साल 2012 में हुए दाखिला परीक्षा पीएमटी घोटाला मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई ने अदालत में 73 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। यह चार्जशीट पूरक चालान है। बता दें कि, बुधवार को पेश की गई चार्जशीट में सीबीआई ने 13 नए आरोपी बनाए है। इनमें मीडिल मैन, चार पैरेंट्स, तीन मुन्ना भाई और तीन लाभार्थी शामिल है।

इसके अलावा सीबीआई की चार्जशीट में व्यापम के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा के नाम दर्ज हैं। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने बताया कि सीबीआई की जांच निरीक्षक गुरजेंदर सिंह और कमलेश तिवारी ने की है। इसमें सामने आया कि सैकड़ों छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इस परीक्षा घोटाले में चार मेडिकल कॉलेजों की बड़ी भूमिका रही है।

वहीं एक अनुमान के मुताबिक व्यापम के पीएमटी के 2012 घोटाले में अवैध लेनदेन हुआ था। जिसके कारन हजारों छात्र-छात्राएं इससे प्रभावित हुए थे। सीबीआई ने जिन 13 लोगों को नए आरोपी बनाए है। उनमें से छह को बुधवार और सात को गुरुवार को कोर्ट पेश होने के लिए कहा था लेकिन बुधवार को छह में से एक भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने पीएमटी-2012 व्यापमं घोटाले में 592 लोगों के खिलाफ 23 नवम्बर 2017 को चार्जशीट पेश की थी और अब पूरक चालान पेश कर दिया है।