इंदौर. मल्हार आश्रम के प्रवक्ता एवं इंटरनेशनल सोशल वर्कर नीरज राठौर आज 42 साल के हो गए. उन्होंने अपना 42 वा जन्मदिन 27 साल पुराने साथियो के साथ मल्हार आश्रम की पुरानी शेली में मनाया. आज वो और पुराने साथी खूब गले मिले. उनके साथ जन्मदिन की केक सेरेमनी में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव प्रमोद मुखिया, केतन पारिख, फाउंडर मेम्बर पंकज रघुवंशी, फाउंडर मेम्बर राधे जाट तथा प्रमोद राठौर उपस्थित थे. मल्हार आश्रम ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव प्रमोद मुखिया की ये खासियत है की वो स्कूल के पुराने सीनियर जूनियर का जन्मदिन विशेष रूप से मनाते है. मुखिया अभी तक कई पूर्व छात्रो का जन्मदिन अपने यहाँ मना चुके है.
देशमध्य प्रदेश

मल्हार आश्रम के प्रवक्ता राठौर ने मनाया अपना 42वां जन्मदिन

By Akanksha JainPublished On: July 17, 2021
