सुंदरकांड की संगीतमय लहरियो से झूमें भक्त

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : भगवान हनुमान की भक्ति को सराबोर कर देने वाला माहौल श्री सरकार मंसाराम आश्रम के संगीत में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के दौरान देखा गया शहर के पश्चिम क्षेत्र में भक्ति इस के आयोजन में हर कोई प्रभु की लीलाओं का स्मरण करता देखा गया। इंदौर के अनपूर्णा क्षेत्र में श्री सरकार मंशाराम के आश्रम में संगीत मयी हनुमान चालिसा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कपिल शर्मा ने सुमधुर कर्णप्रिय बजनो की प्रस्तुती भी दी जिसमे श्रद्धालु मग्न होकर झुमें।

इंदौर के अनपूर्णा क्षेत्र में श्री सरकार मंशाराम के आश्रम में संगीतमयी हनुमान चालिसा का आयोजन किया गया इस अवसर पर भक्ती संगीत में कईश्रद्धालुओं ने भाग लिया हनुमान चालिसा के दौरान ही कपिल शर्मा ने एक के बाद एक कई सुमधुर भजनो की प्रस्तुती बी दी जिस पर श्रद्धालु जमकर थिरके तो वहीं श्री सरकार मंशाराम महाराज ने शिष्यो को आर्शीवचन भी कहे इस भक्ती संगीत में कई पत्रकारो की भी उपस्थिति रही संगीत कथा के बाद महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण भी किया गय