इंदौर। वर्तमान में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र ,वाहन चोरी, गृह भेदन, लूट इत्यादि करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि थाने के आपराधिक तत्वों को अधिकारी/ कर्मचारी वार बांटा जाए ताकि संबंधित आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने व उनके सक्रिय रहने पर विधिक कार्यवाही हेतु थाना स्तर पे व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी निर्धारित हो सके ।
उपरोक्त कार्य तीन दिवस में पूर्ण किए जाने के लिए आईजी ने निर्देश दिए हैं। संबंधित सीएसपी इसका सत्यापन कर अपने-अपने पुलिस अधीक्षकों को इसकी रिपोर्ट देंगे और भविष्य में यदि कोई आपराधिक तत्व सक्रिय पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जवाबदारी निर्धारित की जाएगी। जिला स्तर के संपत्ति व शरीर संबंधी संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जवाबदारी क्राइम ब्रांच को दिए जाने हेतु आईजी ने निर्देश दिए हैं।