क्या बीजेपी छोड़ने की तैयारी में बाबुल सुप्रियो? TMC को कर रहे फॉलो

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 14, 2021

मोदी कैबिनेट से बाहर किए गए बाबुल सुप्रियो इन दिनों कोई नया गुल खिलाने को है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को लेकर इन दिनों चर्चाएं काफी तेज है। जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद यह चर्चा है कि वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो टीएसमी के संपर्क में हैं। उन्होंने ट्विटर पर मुकुल रॉय और टीएमसी को फॉलो करना भी शुरु कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक, बाबुल सुप्रियो ने अभी तक अपने भावी सियासी कदम को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन मोदी सरकार से हटाए जाने के बाद उन्होंने जिस तरह सवाल खड़े किए थे, उससे ये कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यदि वे टीएमसी का दामन थाम लेते हैं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। बता दे, मोदी सरकार से हटाए जाने के बाद उनकी फेसबुक पोस्ट भी चर्चा का विषय बनी हुई थी। जिसे लेकर राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी नाराजगी जताई थी।