Gold Rates: सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, 8,750 रुपए सस्ता हुआ, जानें आज का भाव

Ayushi
Published on:
gold image

एक बार फिर सोने की कीमतों में थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज का मौका सोना खरीदने के लिए शानदार मौका है। अगर आप शादी-ब्याह के इस सीजन में सोना खरीदने वाले हैं या आप सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो बता दें कि सोना खरीदने का यह बिल्कुल सही समय है। कई दिनों से दिनों से लगातार सोने के भाव गिरे हैं। लेकिन आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक दरों में गिरावट को देखते हुए आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतें कम हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 47,776 पर आ गया है। वहीं चांदी का भाव 0.5% गिरकर 69, 008 प्रति किलोग्राम पर आ गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोना स्थिर रहा है। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 1,804.30 डॉलर प्रति औंस हो गया है। बता दे, बेंचमार्क यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 19 फरवरी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है।

रिकाॅर्ड लेवल से इतना सस्ता हुआ सोना –

जानकारी के मुताबिक, साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47700 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8750 रुपए सस्ता मिल रहा है।