श्रीनगर। सावन का महीने कल से शुरू हो जाएगा। धर्मिक परंपराओ के अनुसार आज पूर्णिमा के दिन से भगवान अमरनाथ की दिव्य आरती शुरू हो गयी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए आज सुबह की आरती में केवल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू और मुख्य पुजारी ही थे।
आज से शुरू हुई अमरनाथ की आरती का प्रतिदिन सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा पर भी संशय था। लेकिन अब तय किया गया है कि यात्रा को सशर्त शुरु किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी ।
यात्रा केवल 55 साल से कम से आयु वाले श्रद्धालुओं को ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने की अनुमति होगी। हालांकि अमरनाथ की यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए प्रशासन ने तय किया है कि सभी श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। इस दौरान जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा।