इंदौर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु संशोधित समय सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है। तद्नुसार आवेदक अब 9 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी।
नवीन संशोधित समय सारणी के अनुसार अब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प 09 जुलाई 2021 तक एवं ऑनलाईन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर, मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन 10 जुलाई 2021 तक कराया जा सकेगा। रेण्डम आधार पर पात्र पाये गये बच्चों का ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से 16 जुलाई 2021 को स्कूल आवंटित किये जायेंगे। आवंटित स्कूल की सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित पालको को दी जायेगी।
आगामी 16 जुलाई से 26 जुलाई 2021 के मध्य पालक पोर्टल से आवंटित शाला का आवंटन पत्र डाउनलोड कर, संबंधित शाला में आवंटन पत्र के आधार पर अपने बच्चे को प्रवेश दिला सकेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदक सत्यापन केन्द्र पर उपस्थित होकर सत्यापन नही कराते हैं तो आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेगा।