UN में उठा जम्मू में हमले का मुद्दा, भारत ने कहा- हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहे ड्रोन

Mohit
Published:

भारत ने आतंकी गतिविधियों में ड्रोन के इस्तेमाल का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में उठा दिया है. इस बैठक में शामिल हुए गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी ने कहा कि “आतंकी हमले के लिए ड्रोन के हथियार की तरह इस्तेमाल पर सभी देशों को ध्यान देने की जरूरत है. बीते रविवार को जम्मू स्थित एयरफोर्स स्टेशन को ड्रोन के जरिए निशाना बनाया गया था. उस दौरान घटना स्थल पर दो धमाके हुए थे, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.”

कौमुदी ने कहा, ‘आज भर्ती, कट्टरपंथ, आतंकी प्रचार के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया, आतंकवाद को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पेमेंट के नए तरीकों और क्राउडफंडिंग प्रोग्राम और उभरती हुई तकनीक का आतंक के लिए हो रहे दुरुपयोग सबसे गंभीर खतरा बनकर उभरे हैं.’ उन्होंने कहा कि मौजूदा चिंताओं में ड्रोन का इस्तेमाल भी नई चीज शामिल हो गई है.