बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई नुसरत जहां, क्या आपने देखी ये तस्वीर?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 27, 2021

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, पिछले साल से ही एक्ट्रेस अपने रिलेशन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं इन दिनों उनका उनके पति संग रिश्ता ख़राब है इसको लेकर अभी हाल ही में नुसरत ने अपनी शादी को लेकर एक बयान जारी किया था।

इसके बाद अब उनके पति निखिल ने भी बड़ा खुलासा किया। बता दे, एक्ट्रेस पर उनके पति निखिल जैन ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने पति को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दोनों की शादी टूटने की कगार पर आ गई है। लेकिन इसी बीच अब नुसरत जहां की बेबी बम्प के साथ एक फोटो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये तस्वीर खुद नुसरत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दे, तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस पहली बार गर्भवती हैं। नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे मिकी माउस को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रही हैं। नुसरत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, चलो पक्षी के खोए हुए घर का मार्गदर्शन करें।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई नुसरत जहां, क्या आपने देखी ये तस्वीर?

जानकारी के अनुसार, नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैनसे शादी की थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से नुसरत अपने ब्रेक-अप और कथित लिंक-अप अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने इस अफवाहों को लेकर इस महीने की शुरुआत में एक बयान देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था।

बता दे, बयान में उन्होंने खुलासा था किया कि पति निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारतीय कानूनों के तहत मान्य नहीं है। नुसरत ने आरोप लगाया कि उनका सामान, जैसे पारिवारिक आभूषण और अन्य संपत्ति, ‘अवैध रूप से वापस ले ली गई है। ऐसे में उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी जानकारी के बिना उनके विभिन्न बैंक खातों में रखे उनके ‘धन का दुरुपयोग’ किया गया।