देशभर में बढ़ रही कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की रफ़्तार, अब तक 40 केस दर्ज

Mohit
Published on:
Gujarat Corona

देशभर में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, कोरोना का डेल्टा वेरीएंट हर दिन ताकतवर होता जा रहा है. इस जानलेवा वेरिएंट के मामलों में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सरकारी सूत्रों के अनुसार कोरोना का यह खतरनाक वेरिएंट अब 4 राज्‍यों में फैल चुका है. इन राज्‍यों में अब तक इसके कुल 40 मामलों की पुष्टि हुई है. ये राज्‍य हैं- तमिलनाडु, केरल, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश. सूत्रों का कहना है कि यह वेरिएंट लगातार चिंता का विषय बना हुआ है.

आपकीओ जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने जानकारी दी थी कि भारत में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के 22 मामलों का पता चला है. इनमें से 16 मामले महाराष्ट्र से थे. अन्‍य मामले मध्य प्रदेश और केरल में सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि भारत उन दस देशों में से एक है, जहां अब तक ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप मिला है. उन्होंने कहा कि 80 देशों में ‘डेल्टा स्वरूप’ का पता चला है.