यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले BJP का महामंथन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2021

UP : अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक  पार्टियों की तैयारी जोर-शोर से  चल रही है। इस बीच बड़ी खबर उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है जहां विधानसभा चुनाव से पहले आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक चल रही है।


बता दें कि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह इस वक्त दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं और आज उनका अंतिम दिन है।

बीएल संतोष ने मंगलवार की दोपहर भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे। बैठक में राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी शामिल हुए थे।

बैठक में सेवा ही संगठन अभियान के तहत पोस्ट कोविड सेंटर, कोरोना टीकाकरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात, वृक्षारोपण, सीएचसी व पीएचसी गोद लेने सहित अन्य अभियान पर हो चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए माहौल बनाने के लिए भाजपा सेवा कार्यों के जरिए जनता के बीच जाएगी।