सुशांत सिंह पर बन रही फिल्म पर नहीं लगेगी रोक, HC ने ख़ारिज की पिता की याचिका

Mohit
Updated on:
sushant singh rajput

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की एक अहम याचिका को खारिज कर दिया है. सुशांत के पिता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि सुशांत की लाइफ पर बनने वाली फिल्‍मों और उसकी जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर रोक लगाई जाए.

यही नहीं, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बेटे की लाइफ पर बन रही फिल्‍म या फिर किसी भी अन्‍य फिल्‍म में उसके नाम या उससे मिलते-जुलते पात्रों का इस्‍तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग के साथ ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म का भी जिक्र किया था. यह वही फिल्‍में हैं जो सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बन रही हैं.

बात दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. इसके बाद उनके इस मर्डर की जांच मुंबई पुलिस से होते हुए एनसीबी और सीबीआई तक पहुंच गई.