इन्दौर संभाग के संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की संकल्पित पहल तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर के अधिष्ठाता डॉक्टर संजय दीक्षित के प्रयासों से ब्लैक फंगस से जुझ रहे मरीजों और अस्पतालों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर इम्पेटस ग्रुप की ओर से संजीव अग्रवाल (उपाध्यक्ष-परिचालन, वित्त एवं मानव संसाधन) ने आज एमवायएच इन्दौर के नाक कान गला विभाग को ब्लैक फंगस के शल्य निदान हेतु आवश्यक उपकरण प्रदान किये। इन उपकरणों में नेजल एंडोस्कोपी यूनिट, कैमरा और मॉनीटर एवं डिवाइडर शामिल हैं।
इस दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर के नाक कान गला विभागाध्यक्ष डॉक्टर यामिनी गुप्ता ने बताया कि नेजल एंडोस्कोपी से ब्लैक फंगस का पता जल्दी लगाया जा सकता है और इलाज भी समय पर शुरू हो सकता है तथा ऐसे में पेशेंट्स की आँख और जान दोनों बचाई जा सकती है। जिन मरीजों में ब्लैक फंगस के अंश पाये जाते है उनके नाक और साइनस के हड्डी इस फंगस के कारण जल्द खराब होने लगती है इसलिये अविलम्ब उनकी सर्जरी की जाती है।
इस तरह की सर्जरी में नाक के अंदर देखने के लिये भी नेजल एंडोस्कोपी का इस्तेमाल किया जाता है। अंत में डॉक्टर यामिनी गुप्ता ने कहा इन अत्यंत उपयोगी उपकरणों से ब्लैक फंगस से लड़ाई में निर्णायक वृद्धि होगी और कुछ ही दिनों में कम से कम 200 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो सकेगा। अंत में डॉक्टर यामिनी गुप्ता ने अधिष्ठाता डॉक्टर संजय दीक्षित, डॉ सुमित शुक्ला (सुपरिटेंडेंट-सुपर स्पेशलिटी) एवं डॉ सलिल सकाले (प्रोफे. एवं विभागाध्यक्ष पीएसएम) और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।