शादी को लेकर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, बयान जारी कर बताई सच्चाई

Ayushi
Published on:

नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस है। वह आए दिन सोशल मीडिया सुर्ख़ियों में बनी हुई रहती है। कभी अपनी खूबसूरती के लिए तो कभी अपने हस्बैंड के साथ फोटो शेयर कर। लेकिन अभी हाल ही में वह अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उनका उनके हस्बैंड संग रिश्ता सही नहीं चल रहा। इन सब सुर्ख़ियों पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

बताया जा रहा है कि नुसरत का कहना है उनकी और न‍िख‍िल जैन की शादी तुर्की के कानून से हुई थी और ये शादी भारतीय कानून के अनुसार वैध नहीं है। जानकारी के मुताबिक, नुसरत जहां प‍िछले 6 महीनों से अपने पति से अलग रह रही हैं। ऐसे में वह इस समय प्रेग्‍नेंट हैं और उनके पति न‍िख‍िल को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, नुसरत ने नि‍ख‍िल जैन से 2019 में तुर्की में डेस्‍ट‍िनेशन वेड‍िंग की थी।

Nusrat Jahan, Nikhil Jain, Nusrat Jahan statement

ऐसे में अभी हाल ही में अपनी शादी और उससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है। नुसरत ने कहा है कि र्की मैरेज रेग्‍युलेशन के अनुसार व‍िदेशी धरती पर आयोज‍ित होने के चलते ये सेरेमनी अमान्‍य है। इसके अलावा क्‍योंकि ये एक अंतरधार्मिक व‍िवाह है। इसल‍िए इस शादी का भारत के स्‍पेशल मैरेज एक्‍ट’ में मान्‍य होना जरूरी है, जो नहीं हुआ है. कानून के आधार पर ये शादी मान्‍य नहीं है, बल्कि एक र‍िश्‍ता या ‘ल‍िव-इन-र‍िलेशनश‍िप है।

ऐसे में तलाक लेने का सवाल ही नहीं उठता। हमारा अलगाव काफी पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्‍योंकि मैं अपनी प्राइवेट ज‍िंदगी प्राइवेट ही रखना चाहती थी। इसल‍िए मेरी क‍िसी भी बात को हमारे सेपरेशन से जोड़कर कोई भी जज न करे। ज‍िस शादी की बात हो रही है वह मान्‍य नहीं है और इसल‍िए कानून की नजर में ये शादी है ही नहीं।

आपको बता दे, नुसरत ने इस बयान में ये भी साफ क‍िया क‍ि उनके या उनके परिवार के खर्चे या उनकी बहन की पढ़ाई का खर्च जैसी सभी जरूरतें वह खुद ही पूरी करती आई हैं और इसके लिए वह क‍िसी से पैसे नहीं लेती हैं। दरअसल, खबरों में ये भी दावा क‍िया गया था क‍ि नुसरत अपने खर्च के पैसे अपने पति न‍िख‍िल से लेती रही हैं।

इसको लेकर नुसरत ने आगे ल‍िखा है, ज‍िसने खुद के ‘अमीर’ होने का और ये दावा क‍िया है कि ‘मैंने उसका इस्‍तेमाल किया। उसने ही हमारे अलग होने के बाद मेरे बैंक अकाउंट से गैरकानूनी तरीके से रात के अंधेरे में पैसे न‍िकाले हैं। इस बात की जानकारी मैं अपने बैंक को दे चुकी हूं और जल्‍द ही इसपर पुलि‍स कंप्‍लेंट भी फाइल करूंगी।