इंदौर : शहर में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू को लेकर सख्ती के साथ पाबंदियां जारी है इस बीच कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला द्वारा आज क्राईसेस कमेटी के बैठक में मांगे रखी गयी , जो इस प्रकार है…
1,, बाज़ारो को सुबह 6 से 12 बजे के बजाय शाम तक खोले जाए,, सुबह कोई ग्राहक आता नही फिर जल्दबाजी के चक्कर मे 10 से 12 के बीच मे भीड़ बढ़ जाती है,, अतः मार्केट शाम तक खोले जाए ।
2,, ब्लेक फंगस के 12500 इंजेक्शन कल जो चार्टेड प्लेन से आये है वो मरीजो के लिए घातक है मरीजो की किडनी पर असर पड़ रहा है इस विषय मे कल मैंने m,y हॉस्पिटल के डीन से भी बात की थी उन्होंने भी स्वीकार किया है कि ये इंजेक्शन घातक है अतः इन इंजेक्शनो को तत्काल वापस किये जायें ।
3,, थर्ड बेब के लिए शासन और प्रशासन क्या तैयारी कर रहा है उसे सार्वजनिक किया जाए ।
4,,स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चालू हो गयी लेकिन कॉपी किताब को स्टेशनरी की दुकान बंद है बच्चे किताब कहा से ले और कैसे पढ़ाई करे ।
5,, स्कूलों का नया सत्र 1 जुलाई से चालू किया जाए अभिभावकों को कॉपी किताबे खरीदने में आर्थिक परेशानी आ रही है 3 महीने से सभी के कामकाजों पर असर पड़ा है ।
6, शासन द्वारा राशन की पात्रता पर्ची का भाजपाई करण किया जा रहा है और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है जो निंदनीय है ।
7,,राज्य सरकार द्वारा 3 महीने का फ्री राशन देने का बोला गया था लेकिन सिर्फ दो माह का ही राशन दिया गया है कृपया करके तीसरे महीने का राशन भी शीघ्र देने की कृपा करें ।
8,, भाजपा के लोगो द्वारा आपदा को त्योहार बनाया जा रहा है कभी वेक्सिन सेंटरों पर जन्मदिन मनाया जाता है तो कभी सेकड़ो कार्यकर्ताओ को इकट्ठा करके लकी ड्रा खोला जाता है ,जिससे ये साबित होता है कि भाजपा को लोगो की जान की चिंता नही सिर्फ अपनी मार्केटिंग की चिंता है