Indore News : शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से की मुलाकात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 4, 2021

इंदौर : अखिल भारतीय काँग्रेस के द्वारा जारी किए गए परिपत्र पर एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस के निर्देश पर पूरे भारत मे एक करोड़ लोगों को वेक्सीन लगाने के लक्ष्य की पूर्ति करने एवं वेक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल संभागायुक्त डॉ श्री पवन शर्मा जी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।Indore News : शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से की मुलाकातइस अवसर पर उपस्थित पूर्व मंत्री श्री जीतू पटवारी,सदाशिव यादव,सत्यनारायण पटेल,सुरजीत चड्डा,राजेश चौकसे,चिंटू चौकसे ने संभागायुक्त से वेक्सीन लगाने के लिए जो लोग भटक रहे है,उन्हें आसानी से वेक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।Indore News : शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से की मुलाकात इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने वेक्सीन के अलावा भी कुछ मुद्दों पर संभागायुक्त बात की ओर कहा कि खाद्य पर्चियां भाजपा के मंडल अध्यक्ष सरकारी राशन को किस हैसियत से बाँट रहे है,पिछली हमारी मांग थी कि भाजपा की क्राइसिस कमेटी में अभी तक अपराधियों को क्यो नही हटाया गया,वेक्सीन के सर्टिफिकेट पर पीएम एवं सीएम के फोटो क्यों लगाकर दिए जा रहे है,वैक्सीन सेंटरो पर भी भाजपा नेताओं के होल्डिंग्स पोस्टर लगे हुवे उन्हें शीघ्र हटाये जावे,राशन की दुकानों पर भी भाजपा के लोगो ने अपने बेनर पोस्टर लगा दिए है,उन्हें भी शीघ्र हटाये जावे।Indore News : शहर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने संभागायुक्त से की मुलाकातश्री जीतू पटवारी एवं जिला काँग्रेस आदि सदाशिव यादव ने कहा कि ग्रामीण से आये लोगो की कोरोनो से इंदौर में मृत्यु हो रही है,उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध नही हो पा रहे है।इसे एक सेंटर बनाकर उपलब्ध करवाए जावे। मुलाकात में शैलेश गर्ग,अमन बजाज,संजय बाकलीवाल,मुकेश यादव, धर्मेन्द्र गेंदर,इम्तियाज बेलिम,सत्यनारायण सलवाड़िया भी उपस्थित थे।