कुछ ऐसा है श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का जीवन परिचय

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का जन्म 24 जनवरी 1961 को सिंरोज में हुआ। श्री चन्द्र मोहन जी शर्मा के पुत्र श्री लक्ष्मीकांत शर्मा एम.ए., एल.एल.बी. शिक्षित हैं। श्री शर्मा का व्यवसाय पांडित्य कर्म रहा है। कला, संस्कृति, समाज सेवा और खेल में आपकी विशेष अभिरुचि हैं।

श्री लक्ष्मीकांत शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे। बाद में श्री शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर, सिंरोज में आचार्य तथा तहसील सिंरोज के संघ कार्यवाहक भी रहे। श्री शर्मा विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री भी रहे तथा परिषद पर प्रतिबंध लगने के पश्चात हिन्दू चेतना मंच के जिला संयोजक रहे। वर्ष 1993 में सम्पन्न दसवीं विधान सभा के निर्वाचन में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए। दसवीं विधानसभा के दौरान आपको आश्वासन, सार्वजनिक उपक्रम एवं पुस्तकालय समिति का सदस्य भी मनोनीत किया गया। एक मुखर, सक्रिय और जागरूक विधायक श्री शर्मा की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें वर्ष 1996 में मध्यप्रदेश विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वर्ष 1998 में सम्पन्न ग्यारहवीं विधानसभा के चुनाव में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा दूसरी बार सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। ग्यारहवीं विधानसभा में श्री शर्मा ने न केवल सजग एवंर् कत्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई बल्कि अपने निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में भी पहल की।

श्री लक्ष्मीकांत शर्मा को वर्ष 2003 में सम्पन्न बारहवीं विधानसभा के चुनाव में तीसरी बार पुन: सिरोंज से विधायक चुना गया। श्री शर्मा को 28 जून 2004 को सुश्री उमा भारती मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल कर जनसम्पर्क, खनिज साधन और जनशिकायत निवारण विभाग का उत्तरदायित्व सौंपा गया।

श्री शर्मा को 27 अगस्त 2004 को मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई। आपको खनिज साधन, जनशिकायत निवारण, संस्कृति, धार्मिक न्यास, धर्मस्व, पुनर्वास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व सौंपा गया। श्री शर्मा को 4 दिसम्बर, 2005 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मंत्रिमण्डल में राज्यमंत्री के रूप में सम्मिलित किया गया। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा को 25 अगस्त 2007 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी।

श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 2008 में सम्पन्न विधानसभा निर्वाचन में पुन: निर्चाचित हुए। श्री शर्मा को 20 दिसंबर 2008 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया गया। आज कोरोना के कारण भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका दुखद निधन हो गया। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ओम शांति।🙏💐