बिहार में बढ़ेगा 7 दिन का लॉकडाउन? क्या होंगे बदलाव

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 29, 2021

इस कोरोना महामारी के चलते काफी लंबे समय से देश के कई राज्यों में बढ़ते मरीज और अस्पतालों में जगह की कमी के साथ ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हालत ख़राब हो गई थी, लेकिन अब सभी राज्यों में उम्मीद की किरण नजर आ रही है, क्योंकी देखते ही देखते अब देश में कोरोना की रफ़्तार धीमी हो गई है साथ ही कई राज्य सरकारों ने 1 जून से लॉकडाउन खोलने का भी एलान कर दिया है, लेकिन एक राज्य ऐसा है जहां शायद अभी भी लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में बिहार सरकार एक बड़ा कदम उठा सकती है, मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 7 दिन का लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है, और जल्द ही इस बात को लेकर फैसला हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार इस फैसले को लेकर फैसला अब कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया जाना बाकी है, हालांकि बताया जा रहा है कि इस लॉकडाउन में कुछ नियमो में बड़े बदलवाव हो सकते है, साथ ही कई पाबंदियों को हटाया जाएगा।