भोर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 23, 2021

धैर्यशील येवले इंदौर


हो रहा दुआओं
का असर धीरे धीरे
खिल रही होंठो पर
हँसी धीरे धीरे

टूटे रिश्तों की डोर
जुड़ रही धीरे धीरे
झुकी झुकी नज़रे
उठ रही धीरे धीरे

फासले दिलो के
मिट रहे धीरे धीरे
तन्हाइयां पिघल
रही है धीरे धीरे

गोरैया आने लगी
आंगन में धीरे धीरे
गमले में खिलने लगे
फूल धीरे धीरे

ठहरी जिंदगी चलने
लगी धीरे धीरे
सुस्त धड़कने बढ़ने
लगी धीरे धीरे

तमस हो रहा
दूर धीरे धीरे
दे रहे हाथों में हाथ
साथी के धीरे धीरे

मन निर्मल हो
रहा धीरे धीरे
करुणामय हो
रहा धीरे धीरे

आ जाओ मेरे
पास धीरे धीरे
बनाये ये बंधन
अटूट धीरे धीरे

विश्वास दिप जल
रहा धीरे धीरे
जीवन मुस्कुराने
लगा धीरे धीरे