देश में कोरोना महामारी ने अपना कहर शहरों के बाद अब गावों में बरपाना शुरू कर दिया है, ऐसे में उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहा गांव में कोरोना के मामले काफी नजर आ रहे है, साथ ही गांव में वैक्सीन टीकाकरण में भी लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, कई जगहों के अंदरूनी इलाकों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकेगी और टीकाकरण भी तेज़ी से होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की दिक्क्त आ रही थी जिसके लिए अब सरकार ने अब लोगों के लिए कामन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात के एलान किया है, जिसके जरिये अब लोगो को टीककरण के लिए सेंटर्स पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा साथ ही इससे अब ग्रामीण इलाके के लोगों के पंजीकरण की समस्या का समाधान हो सकेगा।