इस कोरोना महामारी ने अपना कहर शहरों के बाद अब गावों में बरपाना शुरू कर दिया है, ऐसे में उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहा गांव में कोरोना के मामले काफी नजर आ रहे है, साथ ही गांव में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं होने के कारण मौते भी ज्यादा हो रही है, ऐसे में प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की इंचार्ज प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है।
दरअसल यूपी में कोरोना कम नहीं हो रहा है, जिससे लोगों पर इलाज से लेकर हर चीज़ का आर्थिक दबाव बन रहा है, ऐसे में प्रियंका ने CM योगी से इस पत्र में प्रदेश के नागरिको पर आ रहे आर्थिक दवाब से राहत देने की अपील की है, साथ ही उन्होंने अपने इस पत्र मे पांच मुद्दों पर राहत देने की बात कही है।
प्रियंका ने अपने इस पत्र के शुरुआती दो पेज में कोविड अस्पताल को लेकर प्राइवेट अस्पतालों के चार्ज को फिक्स करने की बात CM योगी के सामने रखी है, उन्होंने लिखा है कि – ‘ऐसा देखा गया है कि निजी अस्पताल मरीजों से इतना ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं कि उन्हें लोन तक लेना पड़ रहा है, इसलिए सरकार को दखल देना चाहिए और अस्पताल के प्रतिनिधियों से बात करके अस्पतालों की फीस को तय करना चाहिए ताकि उपचार कराने वाले लोगों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने इस संकट के समय में हर चीज़ खाने की चीज़ो से लेकर जरुरी समान के बढ़ते दामों पर भी सरकार के दखल देने की बात कही है।
इतना ही प्रियंका ने आगे अपने पत्र में बिजली बिल का भी ज़िक्र किया है, उन्होंने कहा कि – ‘बिजली के बिल भी स्मार्ट मीटरों के आ जाने के बाद से पहले से ही बहुत अधिक आ रहे हैं, इसलिए महामारी के वक़्त सरकार को बिजली के बिल नहीं बढ़ाने चाहिए।’