खरगोन : पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में संक्रमित रोगियो के इलाज में उपयोगी जीवनदायी दवाईया व ऑक्सीजन सिलेण्डरो की कालाबाजारी पर नजर रखने के साथ-साथ उसे रोकने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागो के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक श्री वरुण तिवारी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की कसरावद फाटा पुलिया के पास 03 संदिग्ध व्यक्ति रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने के लिए खड़े है, सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मंडलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान व थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया टीम में प्रआर 461 विकास डावर, प्रआर. 663 मुकेश, आर 544 अनिल, आर. 791 दुर्गाविजय, आर. 765 दिपक, आर 798 नीरज, आर. 388 सुभाष, आर. 275 अभिलाष, सैनिक 24 नरेन्द्र,सैनिक 43 ईश्वर को शामिल कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकड़ा गया पकड़ में आये व्यक्तियों ने अपने नाम..
1. सचिन पिता दिनेश सितोले जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी विवेकानंद कालोनी ठीकरी थाना ठीकरी।
2. अभिषेक पिता महेश कनासे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी रेल्वा थाना जुलवानीया।
3.हर्ष पिता मोहन महाजन उम्र 21 साल निवासी बैक आफ बडोदा के पास मेन रोड ठीकरी थाना ठीकरी का होना बताया।
जिनकी तलाशी लेते सचिन के पास से 3 रेमडेसिवीर इंजेक्शन, अभिषेक के पास से 2 रेमडेसिवीर इंजेक्शन एवं हर्ष के पास से 2 रेमडेसिवीर इंजेक्शन कुल 7 रेमडेसिवीर इंजेक्शन व मोटर साईकल कीमत लगभग 50,000/- को विधिवत जप्त किया गया। उक्त तीनो व्यक्तियों को थाने पर लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी जिसमे उन्होंने रेमडेसिवीर इंजेक्शन 25,000/- रूपये में दिलीप पाटीदार व उसके साथी रोहित पाटीदार से खरीदना बताया जिसे यह तीनो 5000/- रूपये कीमत बढ़ाकर 30,000/- रूपये में जरूरतमंद लोगो को बेचते थे। दिलीप पाटीदार व रोहित पाटीदार के बारे में पता करने पर पता चला की दोनों इंदौर के अस्पताल में ओ.टी. टेकनिशीयन का कार्य करते है।दिलीप पाटीदार को उक्त आरोपियों की निशानदेही पर दावा बाजार इंदौर से पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जिसकी तलाशी लेते उसके कब्जे से 2 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को विधिवत जप्त किया। दिलीप की निशानदेही पर रोहित पाटीदार को देवगुराडिया मंदीर के पास इंदौर से पकड़ा जिसकी तलाशी लेते उसके कब्जे से 3 रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया । दिलीप पाटीदार व रोहित पाटीदार से कुल 5 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को पुलिस टीम द्वारा जप्त किये गये । रोहित व दिलीप को थाने लाकर पूछताछ की गयी जिसमे दिलीप ने बताया की वो दोनों व्यक्ति इंदौर के अस्पताल में ओ.टी टेकनिशियन का कार्य करते है और जरूरत पड़ने पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराते थे।
आरोपियों से जप्त इंजेक्शनो की संख्या एवं कंपनी का नाम :-
क्रमांक कंपनी का नाम इंजेक्शन का नाम इंजेक्शनो की जब्त संख्या
1 Sunfarma RemWin 02
2 Zydus Remdac 04
3 Hetro Covifor 01
4 Cipla Cipremi RTU 01
5 Mylan Deserm 04
आरोपियों के पूर्ण नाम व पता :-
1. सचिन पिता दिनेश सितोले जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी विवेकानंद कालोनी ठीकरी थाना ठीकरी पेशा अरविंदो कॉलेज के पास एवरफ्रेश की दुकान
2. अभिषेक पिता महेश कनासे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी रेल्वा थाना जुलवानीया पेशा पढाई
3. हर्ष पिता मोहन महाजन उम्र 21 साल निवासी बैक आफ बडोदा के पास मेन रोड ठीकरी थाना ठीकरी पेशा मेडिकल सम्बन्धी कार्य
4. दिलीप पिता लालचंद पाटीदार उम्र 43 साल निवासी नानुखेडा थाना हाटपिपल्या जिला देवास हाल मुकाम साजन नगर नवलखा रोड इंदौर ओटी टेक्निशीयन शुक्ला हास्पीटल तिन इमली चौराहे के पास इंदौर
5. रोहित पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम झापडी थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन हाल मुकाम ब्रज नयनी सेक्टर C नियर पटेल कोचिंग लिम्बेडी खंडवा रोड इंदौर ओटी टेक्निशीयन सीएचएल अस्पताल एलआईजी कालोनी इंदौर।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बलकवाडा पर अपराध क्र 186/21 धारा 420, 188, 269, 34 भादवि, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 , 51(b) आपदा प्रबंधन अधि. 2005, 3 महामारी अधि. 1897 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त की गयी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मंडलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान व निरीक्षक श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में प्रआर 461 विकास डावर, प्रआर. 663 मुकेश, आर 544 अनिल, आर. 791 दुर्गाविजय, आर. 765 दिपक,आर 798 नीरज,आर. 275 अभिलाष, आर. 388 सुभाष, सैनिक 24 नरेन्द्र,सैनिक 43 ईश्वर की विशेष व सराहनीय भूमिका रही ।