भोपाल: पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के घर महिला की आत्महत्या का मामला, पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 18, 2021

मध्यप्रदेश के भोपाल में शाहपुरा थाना क्षेत्र से पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मंत्री के बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या को लेकर महिला एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसको भोपाल पुलिस ने महिला के पर्स से बरामद किया है.


वहीं इस मामले में पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया ने बयान में कहा कि शादी डॉट कॉम के जरिए मंत्री और महिला सोनिया की मुलाकात हुई थी. जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले थे. वहीं पुलिस मंत्री के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है.

महिला विवेचना अधिकारी एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि “39 वर्षीय महिला सोनिया भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के बालदेव नगर की रहने वाली है और उसके पति का नाम संजीव कुमार है. मृतक महिला भोपाल में पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के शाहपुरा स्थित बंगला में रह रही थी. जबकि महिला ने रविवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.”

वहीं महिला ने सुसाइड नोट लिखा था कि, “मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी.’ इसके अलावा अपने बेटे आर्यन को लेकर महिला ने लिखा कि मैं तुम्हें चाहती हूं, लेकिन तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं कर सकी आई लव यू. मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं.”