Budget 2025 : निर्मला सीतारमण के बजट में आयकरदाताओं को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अब आप पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ दाखिल कर सकते हैं।
अगले हफ्ते आएगा न्यू इनकम टैक्स बिल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नौकरी पेशा तबके के लोगों की समस्या का समाधान पेश किया हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में नया इनकम टैक्स लॉ बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार अगले हफ्ते नया बिल लाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में डायरेक्ट टैक्स में बदलाव किया जाएगा। यह नया कानून आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेगा। डीटीसी का मुख्य उद्देश्य कर प्रावधानों को सरल बनाना, अनावश्यक धाराओं को हटाना और इसकी भाषा को आम लोगों के लिए अधिक सहज बनाना है। टैक्स विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कर कानूनों को समझना आसान होगा, कानूनी विवाद कम होंगे और करदाताओं के लिए पूरी व्यवस्था पहले से अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
नए बिल में क्या होगा?
नए आयकर कानून में क्या होगा, इस बारे में बजट में कोई खास घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बजट में सरकार ने जिन 6 कोर की पहचान की है, उनमें से एक रेगुलेटरी रिफॉर्म भी है। देश में रेगुलेशन को आसान बनाने का जिक्र कल आए आर्थिक सर्वेक्षण में भी किया गया है। निश्चित तौर पर सरकार नए कानून में टैक्स को सरल बनाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नया आयकर कानून ‘न्याय’ प्रदान करेगा। यह मौजूदा बिल से सरल होगा। इससे मुकदमेबाजी कम होगी।