महाकुंभ में भोपाल के बृजमोहन शर्मा का निधन, एक दिन पहले ही पत्नी के साथ गए थे प्रयागराज

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 29, 2025

भोपाल के बैरसिया तहसील के सेमरा कला निवासी बृजमोहन शर्मा का मंगलवार रात प्रयागराज महाकुंभ में निधन हो गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उनका निधन भगदड़ के कारण हुआ या फिर हार्ट अटैक से, इस पर अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। बैरसिया के एसडीएम अशुतोष शर्मा ने बताया कि बृजमोहन शर्मा के भाई ओमप्रकाश शर्मा से बात हुई है। बृजमोहन शर्मा मूल रूप से ग्राम दास खजूरी, तहसील विदिशा के निवासी थे और एक दिन पहले ही पत्नी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे, जहां उनका निधन हो गया।

उनकी पत्नी अब उनके साथ प्रयागराज से भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं। देर रात तक उनका शव सेमरा कला, उनके घर पहुंच जाएगा। शर्मा ने बताया कि उनके भाई ने अभी तक निधन के कारण के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। उनकी पत्नी के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बृजमोहन शर्मा का निधन प्रयागराज में हुई भगदड़ के कारण हुआ था, या फिर यह हार्ट अटैक या किसी अन्य कारण से हुआ।