इंदौर। पार्षद कालरा के समर्थन में निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा को तत्काल रूप से स्थगित कर दिया गया है। कालरा के समर्थकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए अपनी मांगे रखी थी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी मांगों को मानते हुए तत्काल एसआईटी का गठन करते हुए 15 दिन में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस आयुक्त एवं सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया है।
ऐसे में उन्होंने सभी इंदौरवासियों से आग्रह किया की 12 जनवरी को निकलने वाली जन आक्रोश यात्रा को तत्काल रूप से स्थगित कर दिया जाए।