अक्षय तृतीया आज, इन चीजों का करें दान, हर काम होंगे सफल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 14, 2021
laxhmi maa

आज अक्षय तृतीया है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी ज्यादा महत्त्व माना गया है। ये त्यौहार काफी शुभ होता है। ये त्यौहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। आज के दिन लोग खूब सारा सोना खरीदते है। सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके मुताबिक, साल का सबसे पहला विशिष्ट मुहूर्त लक्ष्मी को समर्पित होता है। इसे ही अक्षय तृतीया कहते हैं।


साथ ही आज के दिन दान करने से भी कई गुना फल की प्राप्ति होती है। लेकिन इस बार कोरोना की दूसरी लहार के चलते सभी लोग घर में ही रहेंगे ऐसे में दान करना सेफ नहीं होगा लेकिन अगर आपके आस पास कोई है तो आप उस जरुरतमंद को दान दे सकते हैं। वहीं घर पर रहकर सभी नियमों का पालन करते हुए ही अक्षय तृतीया की पूजा करें और इसे मनाएं। आज हम आपको इस दिन कौन सा काम करने से यश, धन और वैभव मिलते हैं और क्या दान करना चाहिए इसके बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते हैं-

जरूर करने चाहिए ये काम –

अक्षय तृतीया के दिन को धार्मिक शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में इस दिन दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन जौ, गेहूं, चना, दही, चावल, फल और अनाज का दान करना चाहिए।

पितरों का मिलेगा आशीर्वाद –

बता दे, अक्षय तृतीया को बेहद मंगलकारी और शुभ फल देने वाला माना जाता है। ऐसे में पितरों की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन पूजा करना शुभ माना जाता है।

जल का दान –

अक्षय तृतीया के दिन जल का दान करना सर्वोत्तम माना जाता है। ऐसे में शिवलिंग के ऊपर मटकी का दान भी अच्छा माना गया है।

चरण पादुका का दान –

अक्षय तृतीया के दिन लोगों को धूप से बचाने की व्यवस्था करना, छाते बांटना, पंखा दान करना या चरण पादुका दान करने से सर्वोत्तम फल की प्राप्ति होती है।