कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ने लग गया है. इसका सबसे ज्यादा असर फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, यूपी में अब तक अलग-अलग जिलों में 76 मरीज मिले हैं.
इनमें तीन जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा 23 केस वाराणसी में सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें आसपास के जिलों से आए केस भी शामिल हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में 17 केस अब सामने आए हैं. लखनऊ लोहिया संस्थान में इस इंफेक्शन ने एक महिला की जान ले ली है.
लखनऊ के केजीएमयू के लिंब सेंटर और गांधी वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कानपुर में दो और लखनऊ में एक मरीज की जान जा चुकी है. वहीं मथुरा में दो मरीजों की आंख की रोशनी जाने की सूचना है. वाराणसी के बीएचयू में भी डॉक्टर इससे निपटने में जुटे हुए हैं. यहां इंफेक्शन से जूझ रही एक महिला की जिंदगी उन्होंने किसी तरह बचाई. डॉक्टरों को उसके आधा चेहरा हटाना पड़ गया.