ब्लैक फंगस को लेकर UP सरकार सख्त, CM योगी ने दिए ये निर्देश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 13, 2021
yogi

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस बीमारी ने दस्तक दे दी है. मेरठ और लखनऊ में इसके मरीज मिले हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की समिति इस संबंध में रणनीति बनाएं. इसमें बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीएम कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें.


सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में कहा कि “कोविड नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा अपनायी गई रणनीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. प्रदेश में इस वैश्विक महामारी का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. एक्टिव केसेज की संख्या में निरन्तर कमी आ रही है. 30 अप्रैल, 2021 को प्रदेश में 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले थे. 11 दिन में संक्रमण के एक्टिव मामलों में 1 लाख 04 हजार से अधिक की कमी आयी है. पिछले 24 घण्टों में संक्रमण के 18,125 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि विगत 24 अप्रैल को कोरोना के 38,000 से अधिक नये मामले आये थे. इस प्रकार प्रतिदिन मिलने वाले नए मामलों की संख्या में लगभग 20,000 की कमी आयी है.”

सीएम ने निर्देश दिय कि प्रदेश में कोरोना के बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को निरन्तर सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखें. टेस्टिंग की कार्यवाही को तेजी से बढ़ाया जाए. प्रतिदिन कोरोना के 3 लाख से 3.25 लाख टेस्ट किये जाएं. इनमें से आरटीपीसीआर विधि से 1.5 लाख टेस्ट तथा 1.5 लाख से 1.75 लाख टेस्ट रैपिड एण्टीजन माध्यम से किये जाएं. शेष टेस्ट ट्रूनैट विधि से किये जाएं. आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देते हुए रिपोर्ट 24 घण्टे में उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाए. टेस्टिंग लैब की क्षमता के अनुसार ही सैम्पल उपलब्ध कराया जाए.