देश में कोरोना महामारी ने अपना कहर शहरों के बाद अब गावों में बरपाना शुरू कर दिया है, ऐसे में उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहा गांव में कोरोना के मामले भारी संख्या में नजर आ रहे है, साथ ही कोरोना के कारण गावों में हो रही मौतों की भी डरावनी तस्वीर सामने आ रही है, ऐसे में इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कई कदम उठा रही है, और इन्ही सफल प्रयासो की प्रशंसा WHO यानि कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
उत्तरप्रदेश से आ रहे ताज़े कोरोना आकड़ो के बीचयोगी सर्कार के महत्वूर्ण कदम के लिए खुद WHO ने योगी सरकार के डोर-टू-डोर कैम्पेन की प्रशंसा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने 7 मई को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक लेख अपलोड किया था जिसमे उन्होंने योगी सरकार इन सभी प्रयासों की तारीफ़ की है।
WHO ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किये इस लेख में लिखा है कि – ‘योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में COVID-19 को देखते हुए हाउस टू हाउस एक्टिव केस फाइंडिंग शुरू की है। इस प्रक्रिया में उन्हें आइसोलेट किया गया, जिनमें कोरोना के लक्षण थे।”
1 लाख से ज्यादा टीमें कर रही काम-
साथ ही WHO ने यह भी बताया है कि ‘योगी सरकार ने 1,41,610 टीमों को इस कार्य में लगाया है, इन टीमों में राज्य स्वास्थ्य विभाग से 21,242 सुपरवाइजर हैं, जिनका कार्य ये सुनिश्चित करना है कि अभियान में कोई ग्रामीण क्षेत्र न छूटे। 5 मई से इस अभियान का आगाज़ ग्रामीण इलाकों में किया गया।’ इसके अलावा योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सुविधाओं का उल्लेख इस लेख में किया है।