भारी पड़ी रोमांचक एंट्री! अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे के सेहरे में लगी आग, घटना का Video हुआ Viral

srashti
Published on:

Viral Video : शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर इसके जुड़े वीडियोज़ जमकर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो इसलिए ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं क्योंकि लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं और तीव्र गति से शेयर करते हैं। खासकर भारत में शादी एक बहुत बड़ा इवेंट होती है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और ढेर सारी रस्में निभाई जाती हैं। इनमें से कई बार ऐसी घटनाएँ घटित होती हैं, जो चर्चा का कारण बन जाती हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Viral Video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rj37 Aala 😎🫶👊 (@didwana_rj37__)

शादी में दूल्हा और दुल्हन की एंट्री अक्सर बहुत ही आकर्षक और भव्य होती है। इसमें खास प्रभाव डालने के लिए कई बार बाराती और घराती स्पार्कल गन और आतिशबाजी का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कभी-कभी इस उत्सव की भव्यता हादसे का रूप भी ले सकती है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कुछ ऐसा ही हुआ। इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रहे होते हैं, तभी बाराती और घराती स्पार्कल गन से आतिशबाजी कर रहे होते हैं। अचानक एक चिंगारी दूल्हे के सेहरे पर लग जाती है और सेहरा जलने लगता है। यह दृश्य देखने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।

कैमरामैन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

वीडियो में यह साफ दिखता है कि जैसे ही दूल्हे के सेहरे में आग लगती है, एक कैमरामैन की नजर उस पर पड़ती है। उसने तुरंत दूल्हे के सेहरे को हटाकर आग बुझा दी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह स्थिति बहुत ही खतरनाक हो सकती थी, लेकिन शुक्र है कि वक्त रहते उसे रोका जा सका।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर didwana_rj37__ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो से हमें यह सिखने की जरूरत है कि ऐसी भव्य एंट्री के चक्कर में कभी-कभी सुरक्षा की अनदेखी हो सकती है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।” वहीं दूसरे ने कहा, “यह सब नौटंकी है। खुशी जाहिर करने का यह तरीका नहीं होना चाहिए।”