गुजरात: भावनगर के Covid केयर सेंटर में लगी आग, टल गई बड़ी दुर्घटना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 12, 2021

गुजरात स्थित भावनगर स्थित एक कोविड केयर सेंटर में देर रात आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय सेंटर में करीब 70 मरीज थे। जिन्हें हाथो हाथ दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। बता दे, आग कालुभा रोड पर स्थित होटल जेनरेशन में लगी है। इसको इलाज के लिए केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। लेकिन मंगलवार देर रात करीब 12 बजे होटल की तीसरी मंजिल के एक कमरे में आग लगी। इसके चलते लगभग 70 कोविड रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।

हालांकि अभी तक किसी को हानि होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, कमरे में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। ये कमरा तीसरी मंजिल पर था। यहां कोरोना के मरीज भर्ती थे। आग लगते ही सभी बाहर निकल गए जिससे बड़ी दुर्घटना होते हुए टल गई। बता दे, मंगलवार रात करीब 12.30 बजे टीवी यूनिट में शॉक सर्किट के कारण होटल की तीसरी मंजिल के एक कमरे में आग लग गई। इस कोविड केंद्र में भर्ती मरीज डर गए। तुरंत आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में कामयाबी पाई। वहीं रोगियों के परिजनों को आग लगने की घटना के बारे में बताया गया तो वह भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। ऐसे में इस घटना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया है कि आग पर काबू पाने के बाद, कोविड केंद्र से 70 कोरोना रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। आग लगने की खबर मिलने के बाद स्थानीय विधायक जीतूभाई वाघन भी मौके पर पहुंचे। आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। मैं जिन मरीजों से मिला हूं उन्हें अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। पूरी घटना की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।