इस्तीफा हो गया मंजूर! क्या BJP में मिलेगी रामनिवास रावत को कोई नई जिम्मेदारी ?

srashti
Published on:
Ramniwas Rawat

Ramniwas Rawat: विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जो अब राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अनुशंसा पर राज्यपाल ने 2 दिसंबर को उनका इस्तीफा स्वीकार किया। हालांकि, रावत ने उपचुनाव के नतीजे आने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर थे, जिससे उनके लौटने के बाद इस्तीफा स्वीकार किया गया।

वन मंत्रालय को लेकर सियासी हलचल

रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद वन मंत्रालय की जिम्मेदारी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल दो मंत्री, नागर सिंह चौहान और विजय शाह, इस विभाग की जिम्मेदारी पाने के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। नागर सिंह चौहान पहले वन मंत्री रहे थे, और रावत के इस्तीफे के बाद उन्हें फिर से यह मंत्रालय मिलने की संभावना है। वहीं, विजय शाह ने भी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी लेने की इच्छा जताई है। इसके अलावा, यह जिम्मेदारी किसी और को भी सौंपी जा सकती है।

रामनिवास रावत को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि बीजेपी रामनिवास रावत को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। पार्टी उन्हें किसी निगम मंडल का अध्यक्ष बना सकती है और कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे सकती है। हाल ही में रावत ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी। रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जॉइन की थी, और बाद में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार बने थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Also Read : Yaganti Uma Maheshwar Temple: इस मंदिर मे लगातार बढ़ रही है नंदी महाराज की मूर्ति, जानें क्या है इसका रहस्य