Bihar Bypoll Results 2024 Live: बिहार की चार विधानसभा सीटों—तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज पर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने जीत हासिल की है। तरारी सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत ने माले (माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के उम्मीदवार को 10,000 से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं, इमामगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू, दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया। तीसरे स्थान पर पीके की पार्टी जनसुराज के जीतेन्द्र पासवान रहे, जिन्होंने 37,103 वोट प्राप्त किए।
रामगढ़ सीट पर बीजेपी और बसपा के बीच कड़ी टक्कर देखी गई, लेकिन यहां बीजेपी के अशोक कुमार सिंह ने बसपा के सतीश यादव को करीब 1,300 वोटों से हराया। बेलागंज सीट, जिसे राजद का गढ़ माना जाता है, पर भी एनडीए की उम्मीदवार मनोरमा देवी ने राजद के उम्मीदवार विश्वनाथ सिंह को 21,000 से ज्यादा वोटों से हराया। जनसुराज के मोहम्मद अमजद तीसरे स्थान पर रहे।