हरियाणा के झज्जर जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन के 1445 एक्टिव कोरोना मरीज है। ऐसे में एक शख्स है जो आए दिन मरीजों की मदद कर रहा है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के झज्जर जिले में बुधवार को 451 नए मरीज मिले थे। वहीं गुरुवार को 315 नए मरीज सामने आए। जिसको मिलाकर अब अब तक 11382 मरीज मिल चुके हैं।
ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए समाजसेवी भी आगे आये हैं। जो कोरोना मरीजो को घर पर खाना पहुंचा रहे हैं। इन्ही में से एक है वो शख्स जिसका नाम है कृष्ण गौड़। वह रोजाना कोरोना मरीजों के साथ डॉक्टर और स्टाफ को भी खाना खिला रहे हैं। बता दे, कृष्ण पिछले तीन साल से काशी अन्नपूर्णा नाम से गरीबो को खाना खिला रहे हैं। वह शहर के सिविल हॉस्पिटल के बाहर दोपहर 12 बजे से खाना बांटना शुरू करते हैं।
इसके अलावा वो कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी करवाते हैं। रोजाना करीब 100 से ज्यादा होम आइसोलेट मरीजों को खुद खाना देकर आते हैं। उनका कहना है कि राजनेताओं को आगे आकर गरीबो की मदद करनी चाहिए। कोरोना आपदा को सेवा का अवसर मानकर कार्य करना चाहिए। आगे उनका कहना है कि सरकारी अफसर और तंत्र सिर्फ भ्रष्टाचार का अवसर बना रहे हैं। जबकि नेताओ और अफसरों को अब अपने घरों से बाहर निकल कर आम लोगों की सेवा करनी चाहिए।