इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बजट पर मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पूरे देश का विकास हो रहा है। साथ ही लालवानी ने रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए इंदौर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया और हेरिटेज ट्रेन के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया साथ ही निम्न मांगे भी सांसद लालवानी ने सामने रखी –
- राऊ, मांगल्या, राजेंद्र नगर,चंद्रवतीगंज स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल कर विकसित किया जाए।
- कोविद के बाद से गौतमपुरा स्टेशन पर रेल के स्टॉपेज नहीं दिए गए हैं इससे ग्रामीणों को दिक्कत होती है गौतमपुरा में पुनः ट्रेनों के स्टॉपेज दिए जाएं।
- इंदौर-मनमाड रेल लाइन से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
- इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो वंदे भारत चलाई जाए, इससे बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, साथ ही, आगामी साइंस को देखते हुए भी आवश्यक है।
- इंदौर-पीथमपुर गतिशक्ति कार्गो का निर्माण हो।
सांसद लालवानी ने रेल मंत्री आश्विन वैष्णव से मिलकर इंदौर के लिए कई नविन ट्रेनों की मांग पत्रों के माध्यम से रखी।
इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने के लिए पत्र
1.इंदौर मुंबई स्लीपर वंदे भारत प्रतिदिन
2. इंदौर दिल्ली स्लीपर वंदे भारत
3. इंदौर दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन
4. इंदौर दरभंगा पटना
5. इंदौर जयपुर वंदे भारत ट्रेन
6. पाताल पानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलना और इंदौर से इस कनेक्ट करना
रेल मंत्री आश्विन वैष्णव ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी की हेरिटेज ट्रैन को सप्ताह मे तीन दिन की मांग को तुरंत स्वीकृत कर अन्य मांग पत्रों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेक्षित कर आश्वासत किया।