विभागीय जांच के लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान के तहत किया जाए, संभागायुक्त ने दिये निर्देश

Share on:

इन्दौर। संभागायुक्त दीपक सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस माध्यम से बैठक लेते हुए संभाग के समस्त जिलों में लंबित विभागीय जांच प्रकरणों, कारण बताओ सूचना पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार लंबित प्रकरणों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अगस्त माह में अभियान चलाकर विशेष प्रयास किये जाए। उन्होंने जिलेवार प्रकरणों की वर्तमान और निराकरण संबंधित स्थिति की समीक्षा की। श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में विभिन्न जिलों अंतर्गत विभागीय जांच के 45 एवं कारण बताओ सूचना पत्र के 38 प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है उक्त प्रकरणों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के संबंधित विभिन्न मामलों में विभागीय जांच एवं कारण बताओ सूचना पत्र जारी होकर प्रकरण के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर खरगोन, बड़वानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर, खंडवा, धार सहित अन्य जिले के अपर कलेक्टर जुडे।