मदद के बावज़ूद नहीं बचा पाए मरीज की जान, सोनू ने जताया दुःख, कही ये बात

Rishabh
Published on:

कोरोना काल में जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आने वाले मसीहा एक्टर सोनू सूद निरंतर इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद कर रहे है, इस बार भी वे खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लोगों की मदद के लिए पीछे नहीं हटे है, आये दिन उनकी मदद के किस्से सामने आते रहते है, लेकिन इस बार सोनू सूद ने किसी सख्श की मदद तो की लेकिन उसकी जान बचाने में सोनू लाचार हुए है।

दरअसल हर बार की तरह इस बार भी किसी ने सोनू से संकट की घड़ी में मदद की गुहार लगाई और बिना देर किये वो मदद की आवाज सोनू तक पहुंच गई, लेकिन उस सख्श को अस्पताल में भर्ती करने के बाद जब सोनू को पता चला कि उसकी मौत हो गई, तो सोनू का मन एक बार फिर अंदर से टूट गया और दुखी होकर उन्होंने इस बात को अपने ट्वीट में जाहिर किया है।

सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘कल रात 1 बजे गाज‍ियाबाद में मैंने उसके लिए एक बेड का इंतजाम किया, पर बस अभी पता चला कि हमने उसे खो दिया है, हमने पूरी कोश‍िश की पर कभी-कभी जिंदगी बहुत गलत कर देती है, मदद मांगते पर‍िवारों की आवाज सुन मेरा दिल टूट जाता है, आज फिर एक नई शुरुआत है, बहुत सारी जिंदगी बचाना अभी बाकी है।’ लेकिन इस बात के बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी मदद का सिलसिला जारी रखा और लोगों की मदद में जुट गए।

बता दें कि जिस शख्स की कोरोना से मौत हुई है वह गाज‍ियाबाद का रहने वाला था, और सोशल मिडिया के जरिये किसी ने इस सख्श के लिए अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने की मदद मांगी और मैसेज मिलने के बाद ही सोनू ने बिना देरी किए शख्स को बेड दिलवाने की कोश‍िश की और सफल भी हुए, हालांकि शख्स की जान नहीं बच पाई, जिस पर सोनू ने अपना दुःख जताया है, और