नौकरी हो या पढ़ाई जनरल नॉलेज एक महत्वपूर्ण स्किल है जो सभी के लिए उपयोगी है. इनसे जुड़े कई सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। सामान्य ज्ञान से नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों से बातचीत करने में आपको काफी मदद मिलती है। यदि आप चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. चाहें तो इसे नोट करके भी रख सकतें है।
प्रश्न- शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है?
उत्तर – कॉर्निया, जो आंखों का हिस्सा है, उसमें खून नहीं होता है.
प्रश्न- विश्व का ऐसा कौन सा देश है, जहां रात के 12 बजे सूरज निकलता है?
उत्तर – नॉर्वे इसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन भी कहते हैं.
प्रश्न- सातवाहन वंश के संस्थापक का नाम क्या था?
उत्तर – सिमुक
प्रश्न- दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार किस देश के लोग मनाते हैं?
उत्तर – भारत ही वो एकमात्र देश है, जहां के लोग सबसे ज्यादा त्योहार मनाते हैं.
प्रश्न- धरती पर सबसे ज्यादा मात्रा में क्या मौजूद है?
उत्तर – धरती पर सबसे ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पाई जाती है.
प्रश्न- भारत की किस नदी में सोना बहता है?
उत्तर – बता दें कि भारत की स्वर्ण रेखा नदी में सोना बहता है.
प्रश्न- बताओ किस जीव के पैर नहीं होते हैं?
उत्तर – सांप वो जीव है, जिसके पैर नहीं होते हैं.