इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय क्षेत्रीय सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः काल शहर की सफाई व्यवस्था के क्रम में तीन इमली बस स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बस संचालक को बस सफाई के दौरान कचरा एवं गंदगी न फैलाने एवं परिसर को स्वच्छ रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत त्रिवेणी नगर सुलभ शौचालय एवं क्षेत्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खुले में यूरिन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात महापौर एवं आयुक्त द्वारा तीन इमली चौराहा से मुसाखेड़ी, मुसाखेड़ी सर्विस रोड, नौलखा चौराहा, भंवर कुआ चौराहा, चोइथराम चौराहा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए चोइथराम सब्जी मंडी परिसर में स्थित बायो सीएनजी का अवलोकन किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात चोइथराम मंडी रोड, अन्नपूर्णा चौराहा, गोपुर चौराहा होते हुए अन्य क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।