मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट, आयकर लिमिट में बड़ा बदलाव, देखें पूरा ऐलान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 23, 2024

मोदी 3.0 का पहला बजट पेश हो रहा है। लगातार रिकॉर्ड 7वीं बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं है। वित्त मंत्री ने आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब नए स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है।

आयकर लिमिट बढ़ी
बजट 2024 के अनुसार 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत इनकम टैक्स देना होगा। 7 से 10 लाख की आय होने पर 10 फीसदी की दर से आय कर लगेगा। 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकल पर 15 फीसदी की दर से आयकर लगेगा। 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी आयकर लगेगा। 15 लाख से ज्यादा के टैक्सेबल आय पर 30 फीसदी की दर से आयकर लगेगा।

मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट, आयकर लिमिट में बड़ा बदलाव, देखें पूरा ऐलान

बता दें मोदी सरकार ने 2018 के बजट में स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 40,000 रुपये सालाना कर दिया था। इसके बाद, 2019 के अंतरिम बजट में मानक कटौती की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी गई थी। तबसे स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। अब इसे बढ़ाकर 75000 कर दिया गया है।

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1961 के इनकम टैक्स एक्ट की व्यापक समीक्षा की घोषणा की है। इसमें छह महीने का समय लगेगा। इसमें टैक्स की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। दो तिहाई लोगों ने नया टैक्स रिजीम चुना है। उन्होंने साथ ही कहा कि कैपिटल गेन टैक्स रिजीम को भी सरल बनाया जाएगा।