निया शर्मा ने की वैक्सीन लगवाने की अपील, बोली-‘टीकाकरण करवाने की जरुरत है..’

Share on:

आए दिन अपनी सुंदरता और ग्लैमरस फोटोशूट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली टेलीविज़न अभिनेत्री निया शर्मा इस बार अपनी अलग बात की वजह से चर्चा में आई है, दरअसल देश में 1 मई से 18+ लोगों का वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम शरू होने वाला है इसके लिए कई सितारें लोगों को टीएककरण के लिए जागरूक कर रहे है, और इन नामो में अब निया शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है।

https://twitter.com/Theniasharma/status/1387686825788116994?s=20

1 मई से होने वाले वैक्सीन टीकाकरण के लिए पंजीकरण आरम्भ कर दिए गए है, और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि – “इस देश के हर जागरुक स्टार ने लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की है। कृपया उन केंद्रों के नाम का उल्लेख करें, जो इस वक़्त सरलता से उपलब्ध हैं, जिससे कतार में लगे हजारों लोग अब बेवकूफ न दिखें। हमें टीकाकरण करवाने की जरुरत है।”

एक बार फिर देश इस कोरोना महामारी से जुंझ रहा है , हालात काफी नाजुक है ऐसे में एक बार फिर कई बड़ी हस्तिया मदद के लिए आगे आई है, जिनमे कई स्टार्स भी हैं सोनू सूद के अलावा सलमान खान, अक्षय कुमार, साथ ही देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस कठिन परिस्थित में ऑक्सीजन के लिए बड़ा दान किया है।