अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज हवाएं-बिजली गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj Chouhan
Published:

दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद रविवार को राज्य की राजधानी में मौसम शुष्क रहा। हालांकि, उच्च आर्द्रता स्तर ने परेशानी पैदा की। सुबह में आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम को 69 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण 9 जुलाई से बारिश लाएगा, जो इस हफ्ते तक जारी रह सकता है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में दो मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है, जबकि दूसरा भी सक्रिय है। इन सिस्टम के कारण अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो रही है और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। आज इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही छिंदवाड़ा, शाजापुर, पांढुर्ना, सागर, राजगढ़, निवाड़ी और सिवनी में भारी बारिश की संभावना है।

‘अगले 24 घंटों में आंधी-गरज का अलर्ट’

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में ग्वालियर, रीवा, चंबल, सागर, शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, बुरहानपुर, नीमच, धार, बड़वानी, आगर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा और अलीराजपुर जिले में आंधी और बारिश हुई। विभाग ने आज कटनी, निवाड़ी (ओरछा), ग्वालियर, उत्तरी शिवपुरी, उमरिया (बांधवगढ़), मैहर, रीवा, सीधी, शहडोल में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

‘इन जिलों में बारिश का अलर्ट’

अगले 24 घंटों में जबलपुर, सिंगरौली, अशोकनगर, मुरैना, दतिया, उत्तर-पूर्व रायसेन, कूनो राष्ट्रीय उद्यान, सागर, पन्ना, सतना, मऊगंज, संजय दुबरी राष्ट्रीय उद्यान, उत्तर टीकमगढ़, दक्षिण शहडोल, में मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।