वैक्सीनेशन को लेकर 18+ वालों में उत्साह, पहले दिन 3 घंटे में हुए 80 लाख रजिस्ट्रेशन

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : देशभर में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी को हराने के लिए एक मई से होने वाले अगले फेज के टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए बुधवार शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दे कि इस फेज के टीकाकरण अभियान के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्सुक नजर आ रहे हैं।

जी हाँ, आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र एक घंटे के अंदर 35 लाख लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया। वहीं, पहले तीन घंटे में तकरीबन 80 लाख लोगों ने खुद को रजिस्टर्ड किया। हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन वेबसाइट का सर्वर कुछ देर के लिए क्रेश हो गया जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि एक मई से होने वाले इस फेज में 18-44 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा।

राज्यों पर निर्भर करेंगे वैक्सीन के स्लॉट्स
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने बताया कि कब किस अस्पताल में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट मिलता है, यह राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर करेगा। जब राज्य और प्राइवेट अस्पताल सेंटर, वैक्सीन कीमत आदि की जानकारी मुहैया करवा देंगे, तब लोगों को टीका लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। कई राज्य में एक मई से शुरू हो जाएगा तो कुछ में थोड़ी देरी हो सकती है।