आयुक्त ने प्याऊ पर पिया पानी, कचरा-गंदगी फैलाने पर काटा चालान

Share on:

Indore News : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज प्रातः 6:00 बजे से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण द्रविड़ नगर से किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त वर्मा द्वारा महू नाका पर हाजरी केंद्र पर जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चैक किया गया। आयुक्त वर्मा द्वारा गंगवाल बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

आयुक्त वर्मा द्वारा गंगवाल बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक पानी की प्याऊ पर पानी पीकर चेक किया। निरीक्षण के दौरान गंगवाल बस स्टैंड टिकट खिड़की पर रेड स्पॉट होने पर प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सफाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा बस की सफाई कर कचरा बाहर फेंकने पर तथा दुकानदारों द्वारा गंदगी करने पर बस स्टैंड दरोगा को चालान बनाने की निर्देश दिए गए। इसके साथ ही दुकानदारों को अनिवार्य रूप से लिटर बिन रखने के भी निर्देश दिए गए।

आयुक्त महोदय के निर्देश पर की चालानी कार्रवाई

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर दिए गए निर्देशित क्रम में झोन क्रमांक 15 सीएसआई द्वारा गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित प्रिंस ट्रेवल्स पर रुपए 100, जय श्री महाकाल ट्रैवल्स पर रुपए 200, रजवाड़ी चाय स्टॉल पर रुपए 200, मेहंदीपुर बालाजी स्टॉल पर रूपए 100 एवं नवीन प्रजापत टी स्टॉल पर रुपए 100 की चलानी कार्रवाई की गई।

आयुक्त वर्मा द्वारा जोन नंबर 15 झोन क्षेत्र में स्थित डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन एवं ओपन टीपर कार्य में संलग्न वाहन चालक एवं हेल्पर के संबंध में जानकारी ली गई एवं वहां कब क्षेत्र में निकलते हैं। इस संबंध में भी जानकारी ली गई।

आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त सीएसआई एवं वर्कशॉप प्रभारी को निर्देश दिए की सुबह 6:00 बजे अनिवार्य रूप ओपन टिपर वाहन एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन प्रातः 7:00 बजे अपने प्रथम निर्धारित स्थान पर फील्ड में निकल जाएं, ऐसे तो रात्रि कालीन में ही वहां की चेकिंग करना एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा क्षेत्र में निर्माण दिन कायाकल्प रोड का भी निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 2 एवं झोन क्रमांक 12 की मच्छी बाजार रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया यहां पर कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर आयुक्त द्वारा झोन 02 एवं 12 के क्षेत्रीय दरोगा का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भी कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र के दरोगा का 5 दिन का वेतन काटने के लिए निर्देश।