पीसी डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन क्लिनिक पर निगम द्वारा बड़ी कार्यवाई, बायो मेडिसिन वेस्ट फैंकने पर 5 हजार का स्पॉट फाईन

Share on:

इंदौर। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 24 तीन पुलिया क्षेत्र में स्थित डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन क्लिनिक के विरूद्ध बायो मेडिसिन वेस्ट फेंकने पर रूपये 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दुबे एवं सीएसआई श्री राजकुमार यादव ने बताया कि प्रतिदिन झोन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो में किसी प्रकार का मिक्स कचरा ना आए, इसके निरीक्षण के दौरान पाया कि झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमंाक 24 के अंतर्गत तीन पुलिया क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में एक्सपायर बायो मेडिसिन वेस्ट डाला गया है, उक्त बायो वेस्ट की जांच करने पर पाया गया कि उक्त एक्सपायर बायो मेडिसिन वेस्ट तीन पुलिया क्षेत्र में स्थित डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन क्लिनिक का है, इस पर निगम टीम द्वारा उक्त क्लिनिक के दिनेश सिजोरिया 466/6 सर्वहारा नगर इंदौर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, रूपये 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।  कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दुबे एवं सीएसआई श्री राजकुमार यादव, सहायक सीएसआई श्री नदीम खान, एनजीओ टीम एचएमएस व अन्य उपस्थित थे।