भोपाल की गुमशुदा सांसद को ढूंढकर लाने वाले को दस हजार का ईनाम – रवि सक्सेना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कोरोना महामारी के गहन संकट के समय नदारद, लापदा भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के इस संक्रमण काल में लगातार गायब रहने तथा भोपाल की जनता के इस विपत्ति काल में नदारद रहने पर उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 10000हजार (दस हजार) रुपयों का इनाम देने की घोषणा करते हुए कहा कि ये भोपालवासियों के लिए अत्यंत दुःख और दुर्भाग्य की बात है कि जब दवाइयों, इंजेक्शनस,वेन्टीलेटिर्स, बेड्स और समुचित इलाज़ के अभाव में हजारों कॅरोना पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, अपनी जान गंवा रहे हैं.


ऐसे संकट के समय में सांसद महोदया किस कंदरा में अंतर ध्यान हैं जांच का विषय है ! रवि सक्सेना ने याद दिलाते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी कॅरोना महामारी के संमय भी सांसद महोदया इसी तरह अंतर्ध्यान हो गयीं थी तब भी मैंने ढूँढ़कर लाने वाले को 5000रुपये देने की घोषणा की थी तब उनके तथाकथित सांसद प्रतिनिधि ने एक फोटो डालकर उनके बीमार होने की सूचना दी थी किंतु इस बार तो लगातार मीडिया और जनता द्वारा सांसद जी के लापता होने का प्रश्न उठाने के बावजूद कोई भी उनके अंतर्ध्यान होने के विषयक कुछ भी बताने को तैयार नहीं है ! शायद उनके प्रतिनिधि ईनाम की प्रतीक्षा कर रहे हों इसलिए मैं घोषणा करता हूँ कि भोपाल की गुमशुदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ढूँढकर लाने वाले को दस हज़ार रुपयों का ईनाम प्रदान किया जाएगा ! ताकि कम से कम भोपाल की जनता जिसने उन्हें लाखों मतों से विजयी बनाया उनके दर्शन कर सकें !