Breaking news : मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित नर्सिंग घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस घोटाले से जुड़े दो आरोपियों को जबलपुर हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है.
इन आरोपियों के खिलाफ फर्जी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने के मामले में सीहोर जिले में FIR दर्ज की गई थी। बता दे कि फर्जी कॉलेज को लेकर छात्रों ने कलेक्टर को शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए सीहोर कलेक्टर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ निर्देश जारी किए थे.
आरोपियों में गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हरिसिंह और स्टाफ नर्स नेहा सोनी समेत अन्य लोग शामिल है, जिन पर छात्रों ने FIR दर्ज करवाई थी. इन दोनों आरोपियों पर फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर दर्जनों फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने का आरोप है. ऐसे में दोनों आरोपियों पर 27 फरवरी को धारा 218, 409, 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद आज जबलपुर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए दोनों को अग्रिम जमानत दे दी है.